Sunday, 27 December 2020

801 की बस सेवाएं शाहबाद मोहम्मद पुर गाँव के लिए एक अच्छी खबर

हम सब शाहबाद गांव वासियों की सलाह और जरूरत के हिसाब से 801 बस को गांव के बाहर की फिरनी रोड पर शुरू कर दिया गया है l फुटबॉल चौक  बस स्टैंड के  साथ-साथ मोनू भाई के सर्विस स्टेशन के  पास भी बस स्टैंड बनवाया गया हैl   जल्दी ही यह सभी बसें  सेक्टर 8 मेट्रो स्टेशन के पास भी रुकना शुरू हो  जाएंगीl