कौन कहता है कि कामयाबी नहीं मिलती। कहते हैं। अगर किसी काम को दिल से करने की ठान लो तो पूरी कायनात भी उसका साथ देने से पीछे नहीं हटती। ऐसे ही कला के महारथी हैं वीर प्रजापति जो कि आर्ट एंड क्राफ्ट के क्षेत्र में एक असाधारण
उपलब्धि हासिल की है व स्कूलों में भी बच्चो को सीखते। उन्होंने अपनी कलाकृति के कई प्राकृतिक और भगवान हनुमानजी का चित्र बनाया। जिसमे 25000 से अधिक बिंदुओ का प्रयोग कर पूरा किया गया और इस चित्र को महज 50-55 मिनट में पूरा किया गया।
महानता के लिए उन्हें world's. greatest record भी चुना गया। वीर प्रजापति मानना हैं कि अब मैं यह कला अपने दोनों बच्चों देवांशी व मुकुल को भी सीखा एक महान कलाकार बनाने का प्रयास कर इस क्षेत्र में आकर्षित कर रहा हूं। साथ ही उन बच्चों का भी जो इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।