Wednesday, 30 November 2022

ग्राम देवता दादा गुलाशन

 

(दादा गुलाशन महाराज)


बृहस्पतिवार का दिन दादा गुलाशन की विशेश पूजा का दिन होता हैं।हमारे क्षेत्र में स्थापित पंच पीरों में यह सबसे बड़े माने जाते हैं। जिसमें बाबा गुलाब हुसैन (दादा गुलाशन) शाहबाद मोहम्मद पुर, दादा बार्इवाला (मैट्रो स्टेशन सेक्टर-9 के सामने गांव बागडोला), बाबा काले खाँ व भूरे खाँ (इनिदरा गांधी इंटरनेशनल एयर पोर्ट के अंदर) और समस खाँ (गांव नागल देवत सेंट्रर होटल के साथ) इनके अलावा दो पीर इन्हीं की वंशावली के गांव प्रहलादपुर व मेहरम नगर में सिथत हैं
: वीर प्रजापति



No comments:

Post a Comment