Friday, 4 September 2015
Thursday, 3 September 2015
Tuesday, 5 May 2015
Monday, 4 May 2015
Wednesday, 29 April 2015
Friday, 17 April 2015
Friday, 6 March 2015
Monday, 23 February 2015
Friday, 6 February 2015
Thursday, 5 February 2015
Wednesday, 4 February 2015
गाँव वालो को चलाना पड़ता है ट्रैफिक लेकिन यहा कोई पुलिस कर्मी न होने कारण लोग कर रहे है ट्रैफिक रूल उल्लघन जिसके कारण यहां रोजाना दुर्घटनाए होती है
गाँव वालो को चलाना पड़ता है ट्रैफिक लेकिन यहा कोई पुलिस कर्मी न होने कारण लोग कर रहे है ट्रैफिक रूल उल्लघन जिसके कारण यहां रोजाना दुर्घटनाए होती है
Tuesday, 3 February 2015
Monday, 2 February 2015
Friday, 23 January 2015
आज नेताजी सुभाष चन्दर बोस जयंती के शुभ अवसर पर शाहबाद मोहम्मद पुर समस्त ग्रामवासियो द्वारा अपनी गाँव दिहात संस्कर्ति को बनाये रखते हुए लोक गीत का आयोजन किया गया। ज़िसमे देश की आज़ादी मे अहम भूमिका देने वाले नेताजी सुभाष चन्दर बोस जी को लोकगीतों द्वारा याद किया गया।
साथ ही साथ ये गाँव का सौभाग्य है ये पहली बार इंडिया न्यूज़ सहयोगी भाई चरण विरम सिंह द्वारा प्रसारित किया गया। और आप सभी ग्रामवासियो से अनुरोध है कि गाँव के विकास हेतु अपने विचार विमर्श एव राय देते रहे। जिसमे आप सभी का सहयोग बहुत जरुरी है।
जय हिन्द।..
Thursday, 22 January 2015
शाहबाद मोहम्मदपुर नई दिल्ली
हर भारतवासी करता है सलाम बोस को
हाथ जोड़ के करता है प्रणाम बोस को
भुला नहीं जागा कदे काम बोस का
लहरा के तिंरगा रटता नाम बोस का
जय हिन्द ..
शाहबाद मोहम्मदपुर नई दिल्ली
ग्राम देवता दादा गुलाशन शाहबाद मौहम्मद पुर
- गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि सर्दियों से यह मजार यहां बनी हुर्इ हैं और गांव के सभी धर्म व जाति के लोगसमान रूप से दादा गुलाशन महाराज की पूजा करते हैं। मजार के सेवादार गांव शाहबाद मोहम्मद पुर निवासी हरिचंद्र ने बताया कि लगभग 400 वर्श पहले जब गांव शाहबाद मोहम्मदपुर यहां बसा था, तब से ही दादा गुलाशन महाराज की मजार यहां स्थापित हैं। इनका नाम बाबा गुलाब हुसैन था। यह मक्का मदीना वंश से हैं. बृहस्पतिवार का दिन दादा गुलाशन की विशेश पूजा का दिन होता हैं।
- बृहस्पतिवार का दिन दादा गुलाशन की विशेश पूजा का दिन होता हैं।हमारे क्षेत्र में स्थापित पंच पीरों में यह सबसे बड़े माने जाते हैं। जिसमें बाबा गुलाब हुसैन (दादा गुलाशन) शाहबाद मोहम्मद पुर, दादा बार्इवाला (मैट्रो स्टेशन सेक्टर-9 के सामने गांव बागडोला), बाबा काले खाँ व भूरे खाँ (इनिदरा गांधी इंटरनेशनल एयर पोर्ट के अंदर) और समस खाँ (गांव नागल देवत सेंट्रर होटल के साथ) इनके अलावा दो पीर इन्हीं की वंशावली के गांव प्रहलादपुर व मेहरम नगर में सिथत हैं।
- दादा गुलासन पर प्रत्येक वर्ष होने वाले उर्स में गाँव के सभी आते है जैसे गाँव के प्रधान जी और सेवक हरिचंद जी, जय किशन ,कृष्ण सैनी।जिनमे कुछ युवा भी सेवा में जुड़ रहे है असगर अली जी ,वीरेंदर सिंह , दीपक गौर एवं समस्त ग्रामवासी।
- ग्रामवासियों की ओर से दोपहर में विधिवत पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया और शाम को कव्वाली एवं भजन का कार्यक्रम रखा गया
Subscribe to:
Posts (Atom)