आज नेताजी सुभाष चन्दर बोस जयंती के शुभ अवसर पर शाहबाद मोहम्मद पुर समस्त ग्रामवासियो द्वारा अपनी गाँव दिहात संस्कर्ति को बनाये रखते हुए लोक गीत का आयोजन किया गया। ज़िसमे देश की आज़ादी मे अहम भूमिका देने वाले नेताजी सुभाष चन्दर बोस जी को लोकगीतों द्वारा याद किया गया।
साथ ही साथ ये गाँव का सौभाग्य है ये पहली बार इंडिया न्यूज़ सहयोगी भाई चरण विरम सिंह द्वारा प्रसारित किया गया। और आप सभी ग्रामवासियो से अनुरोध है कि गाँव के विकास हेतु अपने विचार विमर्श एव राय देते रहे। जिसमे आप सभी का सहयोग बहुत जरुरी है।
जय हिन्द।..
No comments:
Post a Comment